dhanbad

Mar 30 2024, 11:36

ढुल्लू महतो के खिलाफ सरयू राय ने खोला मोर्चा, कहा : बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए लड़ेंगे चुनाव,


धनबाद : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने धनबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है. धनबाद में बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से भाजपा के अंदर और बाहर घमासान मचा हुआ है. 

निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम को टैग कर पोस्ट किया है.

धनबाद सीट पर ढुल्लू महतो को प्रत्याशी घोषित करने पर धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल के द्वारा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राष्ट्रीय महामंत्री को पत्र लिखकर प्रत्याशी बदलने की मांग की गई है. 

इसकी सूचना जब बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो को लगी तो उन्होंने फोन के माध्यम से मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल को धमकी दी. ढुल्लू महतो के द्वारा धमकी दिए जाने के बाद कृष्ण अग्रवाल के समर्थन में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय धनबाद पहुंचे और बाघमारा विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

सरयू राय ने कहा कि इस धमकी भरे ऑडियो पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेने की जरूरत है, इसके साथ ही कहा कि अगर यहां की जनता की मांग होगी तो धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बाघमारा विधायक के खिलाफ 49 मामले दर्ज हैं और एक मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी चल रहा है. 

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर भी मामले दर्ज हैं. मामला दर्ज होने से कोई दोषी नहीं हो जाता है.

सरयू राय ने कहा कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का आचरण भय फैलाने वाला है, अगर इस तरह का काम करते रहेंगे तो जिस तरह गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी, उसी तरह ढुल्लू महतो के खिलाफ भी लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाघमारा में बीसीसीएल एरिया एक से लेकर पांच तक एक विशेष समूह के द्वारा 1200 रुपए प्रति टन दिए बगैर कोयला नहीं उठाने दिया जाता है. अब इस आतंक को दूर करने का प्रयास करूंगा.

वहीं, सरयू राय ने ये भी कहा कि ईडी से आवेदन देकर मांग करूगा कि बाघमारा इलाके में मनी लांड्रिंग हो रही है और इस मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा चुनाव में इस्तेमाल ना हो पाए इस पर विशेष नजर रखी जाए. सरयू राय ने कहा की मैं चुनाव लड़ने के लिए उतावला नहीं हूं, लेकिन अगर इस प्रकार की परिस्थितियां बनी रही तो मैं बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए चुनावी मैदान उतरुंगा.

सरयू राय ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमशेदपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, जिसे लेकर उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही थी कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार बहुत अच्छे मित्र हैं और वह एक सीट बीजेपी से झारखंड में धनबाद लोकसभा के लिए मांग करेंगे. इस अफवाह पर विराम लगाने के लिए हमे यह कदम उठाना पड़ा, उन्होंने कहा कि सीट के लिए मैं बीजेपी के पास नाक रगड़ने वाले में से नहीं हूं.

dhanbad

Mar 29 2024, 17:00

यातायात नियमों के उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई तेज,

चला कई क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान…

धनबाद :धनबाद में यातायात नियमों के उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ धनबाद पुलिस की यातायात विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है l पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अरविंद सिंह के नेतृत्व में शहर के कई क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया l

पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) की मौजूदगी में यातायात विभाग ने सिटी सेंटर, मेमको मोड़, स्टील गेट व रणधीर वर्मा चौक पर देर शाम सघन वाहन जांच अभियान चलाया l

वाहन जांच अभियान के तहत दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच की गई l इस दौरान कई कार के शीशे से ब्लैक फिल्म को उतारा गया एवं उन वाहनों का यातायात नियम के उलंघन करने पर चालान भी काटा गया l

इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहनों पर ट्रिपल लोड व बिना हेलमेट चलने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया l जांच के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पोलुशन सर्टिफिकेट, इन्शुरन्स समेत अन्य कागजातों की गहनता से जांच भी की गई l

अभियान के तहत कुल 50 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के निर्देशों के उलंघन करने के एवज में चालान काटा गया l यह अभियान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आगे भी निरंतर जारी रहेगा l वाहन जांच अभियान में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अरविंद सिंह के साथ यातायात विभाग के सर्जेन्ट समेत अन्य जवान शामिल थे.

dhanbad

Mar 29 2024, 10:08

आतंक : धनबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, जिले में 153 से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटा,निगम बेफिक्र

धनबाद: होली के दौरान जिले में 153 से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटा है। घटना के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन लेने के लिए एसएनएमएमसीएच में पूरे दिन कतार लगी रही।

बीते दो दिनों में 290 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन के इंजेक्शन लगवाए हैं, जिनमें 153 नए लोग शामिल हैं। बाकी 137 लोग पुराने थे। ये वैक्सीन की दूसरी या तीसरी डोज लगवाने आए। बता दें कि एसएनएमएमसीएच में औसतन हर दिन 60 से 70 लोग एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने आते हैं।

छुट्टी के दूसरे दिन भीड़ अधिक होती है। इस दिन 80 से 90 लोग इंजेक्शन लगवाते हैं। इसके बाद संख्या में आंशिक रूप से कमी होती रहती है। रविवार को साप्ताहिक छुट्टी और सोमवार को होली की छुट्टी के बाद मंगलवार को 130 लोगों ने इंजेक्शन लगवाए।

बुधवार को संख्या कम होने की बजाए और बढ़ गई। एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाने वालों की संख्या 160 हो गई है। नए मरीजों को रविवार, सोमवार और मंगलवार को कुत्ते ने काटा था, जिनमें बच्चों की संख्या काफी थी। 

होली के रंग से भड़के कुत्ते बीते तीन दिनों में डॉग बाइट के शिकार होने वाले ज्यादा वैसे लोग थे, जिनके चेहरे पर रंग लगे थे।

होली खेलने के दौरान ही ज्यादातर घटनाएं हुई हैं। खासकर सोमवार और मंगलवार को जब लोग रंग और अबीर लगा रहे थे। डॉक्टरों का अनुमान है कि रंग के कारण कुत्ते अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित रहते हैं। इस डर में वे आक्रामक हो जाते हैं।

एंटी रेबीज वैक्सीन की किल्लत जिले में एंटी रेबीज वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है। सदर अस्पताल समेत किसी स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन नहीं है। सिर्फ एसएनएमएमसीएच में वैक्सीन उपलब्ध है।

 नतीजतन, निशुल्क वैक्सीन के लिए पूरे जिले के लोग एसएनएमएमसीएच आ रहे है।

dhanbad

Mar 27 2024, 17:09

जोड़ापोखर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पिस्टल लेकर जा रहे है युवक को पकड़ा,दूसरा साथी फरार


 धनबाद : जोड़ापोखर पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान जामाडोबा टीओपी के समीप एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में सफल रहा। इसकी जानकारी बुधवार को जोरापोखर थाना में सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने दी। 

उन्होंने बताया की 26 मार्च को जोरापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जामाडोबा टीओपी के समीप चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक बाइक पर दो युवक तेज रफ्तार से आए, जैसे ही पुलिस को देखा भागने लगे, इसी भागने के दौरान दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। 

गिरते ही पीछे बैठा उसका साथी भागने लगा, तबतक पुलिस युवक के पास पहुंच गई और तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने लायी और जांच पड़ताल में जुट गई। 

जांच के क्रम में पता चला कि दोनों युवक जोरापोखर थाना के भागा रेलवे स्टेशन कॉलोनी का रहने वाला है। पकड़े गए युवक का नाम अर्जुन कुमार है, वहीं दूसरे फरार युवक का नाम धीरज राम है। जिसके पास मैगजीन और गोली थी। पुलिस फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

dhanbad

Mar 27 2024, 14:25

धनबाद:बाघमारा के बड़का तालाब में डूब जाने से रिक्शा चालक की मौत

बाघमारा : बाघमारा के बड़का तालाब में डूब जाने से एक रिक्शा चालक की मौत हो गयी है। किसी के डूबने की खबर से वहां देखने वालों की अच्छी खासी भीड़ इकट्ठी हो गयी। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गयी है।

dhanbad

Mar 26 2024, 20:00

भाजपा सांसद प्रत्याशी ढुलु महतो का गोविन्दपुर बाजार में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

गोविन्दपुर: आज अपराह्न 4 बजेव गोविंदपुर के लाल बाजार चौक में धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विधायक ढुल्लू महतो को गोविंदपुर की जानता ने फुलमाला पहना कर जोरदार स्वागत किया।

तत्पश्चात विधायक क्रांतिकारी वीर सपूत एवं स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । 

इस अवसर पर मुख्य रूप से भजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बलदेव महतो सिंदरी विधानसभा चुनाव समिति के सहसंयोजक राजेश चौधरी, ओमप्रकाश बजाज, बल्लू साव, अजय गिरी, जहीर अंसारी, खगन चौधरी,सुमिता दास, अनूप साव, तालेश्वर साव, राजकिशोर महतो, वीरेंद्र गिरी, सुभाष गिरी, राजकुमार प्रमाणिक, परेश दास, विष्णु मंडल, विश्वनाथ पाल, मिहिर दत्ता , मुखिया विनोद रजवार, संजीव कुमार सिंह, के के भगत, राजीव शर्मा, मनीष साव, विपिन मंडल जग्गू साव, इत्यादि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

dhanbad

Mar 26 2024, 13:30

लोकसभा चुनाव को लेकर चेकपोस्ट पर बढ़ी चौकसी, बीडीओ एवं सीओ ने किया औचक निरीक्षण


धनबाद :लोकसभा आम चुनाव 2024 की तिथियां घोषित होने के साथ ही जिले के विभिन्न चौक – चौराहों पर चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल द्वारा छोटे – बड़े वाहनों की जांच की जा रही है। 

इसके तहत कल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार एग्यारकुण्ड बीडीओ ने इंटर स्टेट चेक पोस्ट मैथन का औचक निरीक्षण किया, वहीं बाघमारा सीओ ने गोमो रोड, बारागङा रोड मे थाना प्रभारी बाघमारा के साथ वाहनो की जांच की। साथ ही पूर्वी टुंडी बीडीओ ने अपने क्षेत्र के अंतरजिला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया।

इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के वाहन जांच पंजी की जांच की। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छोटे - बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब जिला प्रशासन को उसकी सूचना दें। वाहन जांच पंजी का भी सही से संधारण करें।

dhanbad

Mar 26 2024, 12:11

आखिरकार नगर निगम की नींद टूटी,अब बिग बाजार के पीछे बनाया जाएगा उद्यान , बरवाअड्डा में वाटर पार्क


धनबाद :आखिरकार नगर निगम की नींद टूटी। शहरवासियों के मनोरंजन के लिए पार्क और वाटर पार्क का निर्माण होगा। नगर निगम ने इसके लिए कार्य आवंटित कर दिया है। एक महीने के अंदर दोनों बन जाएंगे।

बिग बाजार के पीछे बच्चों के खेलने के लिए पार्क होगा। वहां आप मार्निंग वाक भी कर सकेंगे। पार्क में व्यायाम करने के भी सारे संसाधन रहेंगे। वाटर पार्क के लिए आपको बंगाल जाने की जरूरत नहीं होगी। बरवाअड्डा में एक बड़ा वाटर पार्क बनेगा।

dhanbad

Mar 26 2024, 12:09

धनबाद: पूजा टाॅकीज-बैंकमोड़ व गोविंदपुर में बनेगा फ्लाईओवर

धनबाद :शहर से लेकर गांव तक के लोगों को अब जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी। पूजा टाकीज से लेकर बैंकमोड़ तक फ्लाईओवर एवं गोविंदपुर बाजार में फ्लाईओवर के निर्माण की मंजूरी सरकार से मिल गई है। 

रेलवे ने भी एनओसी दे दी है।

होली खत्म होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। एक महीने के अंदर दोनों जगहों पर फ्लाई ओवर का निर्माण हो जाएगा। अत्याधुनिक तकनीक से यह निर्माण होगा। इन दोनों फ्लाईओवर के निर्माण के लिए सांसद एवं विधायकों ने संयुक्त रूप से सरकार पर दबाव डाला। नतीजा सामने है।

dhanbad

Mar 26 2024, 12:08

धनबाद के लिए ख़ुशख़बरी,एक महीने के अंदर चाइनीज तकनीक से बन जाएगा यहां एयरपोर्ट,


पीएन सिंह,राज सिन्हा और मथुरा महतो ने बनाया था दबाब

धनबाद : आखिरकार धनबाद में एयरपोर्ट की मांग चुनाव नजदीक आते ही पूरी हो ही गई। एक महीने के अंदर एयरपोर्ट बन जाएगा। चाइनीज तकनीक से कम से कम समय में निर्माण होगा। इसकी स्वीकृति सभी स्तर पर मिल चुकी है।

इनके प्रयास से संभव हुआ काम

धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, पूर्णिमा नीरज सिंह, मथुरा प्रसाद महतो और अपर्णा सेनगुप्ता के संयुक्त प्रयास से यह संभव हुआ है।

सांसद एवं विधायकों ने एक साथ मिलकर रांची से दिल्ली तक इसके लिए दबाव बनाया।